विजन 2020 न्यूज: आबादी क्षेत्रों से दूर रहने वाले गुलदार अब लगभग हर रोज आबादी वाले इलाके में देखे जा रहे है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अल्मोड़ा में दो दिन पहले ही एक गुलदार को विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के दरवाजे पर बैठा देखा गया था। जिसे एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे से कैद भी किया था। दो दिन बाद फिर गुरुवार की रात को गुलदार को माल रोड पर देखा गया। इसी रात गुलदार को शहर के मुख्य बाजार में बने कालिका मंदिर के पास भी देखा गया। यह इलाका घनी आबादी वाला है। उधर, वन विभाग अभी तक एक भी गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब रहा है। लगातार आबादी क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने से लोग दहशत में हैं।