देहरादून – उत्तराखंड में 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर आज विधानसभा में सर्वदलीय और कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में सभी प्रमुख पार्टी नेताओं ने भाग लिया। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने की, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक शहजाद अहमद, और भाजपा के विधायक खजानदास व उमेश शर्मा काऊ मौजूद थे।
मीडिया से बातचीत करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, “आज की दो महत्वपूर्ण बैठकों में सभी पार्टी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वदलीय बैठक में यह चर्चा हुई कि सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सके। कल 18 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, और इस सत्र में तीन विधेयक लाए जाएंगे, जिनके बारे में सत्र के दौरान ही चर्चा की जाएगी। 20 फरवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे राज्य का बजट पेश किया जाएगा।”
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, “सदन में भाजपा कई सवालों से बचती है। ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनके आधार पर सरकार को घेरने का काम कांग्रेस करेगी। हम सदन की अवधि बढ़वाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, वह करेंगे। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर कई अन्य मुद्दों को लेकर निशाना भी साधा।”
#UttarakhandBudget #AssemblySession #DehradunNews #Opposition #StateBudget #LegislativeAssembly