विज़न 2020न्यूज: जहां एक ओर आज पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं मां बाराही धाम देवीधुरा में बग्वाल मेला भी शुरू हो गया है। मां बाराही धाम में होने वाली बग्वाल में फूलों और आड़ू, नाशपाति आदि की करीब 40 क्विंटल व्यवस्था की गई है। 2013 से बग्वाल पत्थरों के बजाय फल और फूलों से खेली जा रही है। आपको बता दें कि बग्वाल मेला में प्रचीन काल से चली आ रही परम्परा के अनुसार पत्थरों से बग्वाल मेला खेला जाता था। लेकिन 2012 के बाद पत्थरों के बजाय बग्वाल फूलों और फलों से खेली जा रही है। इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहें हैं। खोलीखांड दुबचौड़ा मैदान में होने वाले बग्वाल में उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। मैदान और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 18 सीसीटीवी लगाए गए हैं। लंबी दूरी को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही को देवीधुरा से दो किलोमीटर पहले रोका जा रहा है।