पहलगाम हमले के बाद डिफेंस कवरेज पर लगा ब्रेक, केंद्र सरकार ने मीडिया को जारी की सख्त एडवाइजरी….

नई दिल्ली : पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों की सरकारों ने एक-दूसरे के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं, जिससे सीमा पर डिफेंस ऑपरेशन और सेना की गतिविधियों में तेजी आई है। इस संवेदनशील माहौल के बीच भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी इस एडवाइजरी में मीडिया चैनलों से संयम बरतने की अपील की गई है। खास तौर पर डिफेंस ऑपरेशन और सेना की मूवमेंट से जुड़ी खबरों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों पर आधारित खबरों से परहेज़ करने की हिदायत

सरकार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी खबरों में ‘सूत्रों’ पर आधारित जानकारी, रियल टाइम कवरेज या सेना की मूवमेंट को दिखाना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह देश की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकता है। एडवाइजरी में कारगिल युद्ध, 26/11 मुंबई हमले और कंधार अपहरण जैसी घटनाओं के कवरेज का ज़िक्र करते हुए मीडिया से नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई है।May be an image of text

केवल सरकारी ब्रीफिंग की ही कवरेज करने का निर्देश

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आतंकवाद विरोधी अभियानों का लाइव कवरेज केबल टीवी नेटवर्क नियमों का उल्लंघन है। ऐसे अभियानों के दौरान सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी नियमित ब्रीफिंग देते हैं और केवल उन्हीं आधिकारिक बयानों को प्रसारित किया जाना चाहिए।

मीडिया की भूमिका राष्ट्रीय सुरक्षा में अहम

सरकार की इस एडवाइजरी का उद्देश्य मीडिया को जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाने की ओर प्रेरित करना है। राष्ट्रीय सुरक्षा के इस नाजुक दौर में मीडिया का संयम और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है।

 

 

 

#भारतपाकिस्तानतनाव #पहलगामहमला #राष्ट्रीयसुरक्षा #मीडियाएडवाइजरी #डिफेंसऑपरेशन #सेना #IndianArmy #BreakingNews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here