चीन में कोरोना के बाद ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) ने मचाई तबाही, अस्पतालों में भीड़ से हालात बिगड़े।

नई दिल्ली – चीन में कोरोना वायरस ने जो तबाही मचाई थी, उसे शायद ही इस देश के लोग कभी भूल पाएंगे। कोरोना से उबरने के बाद अब एक और खतरनाक वायरस ने वहां दस्तक दे दी है, जिसने चीन के अस्पतालों में हालात को बेहद गंभीर बना दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन के अस्पतालों की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो डराने वाली हैं। अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है और दावा किया जा रहा है कि वहां ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य कई खतरनाक वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं।

क्या है ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV)?

HMPV एक ऐसा वायरस है, जो आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण उत्पन्न करता है। हालांकि, यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो रहा है। इस वायरस के कारण मरीजों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और गंभीर मामलों में न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।

कोविड की तरह तेजी से फैल रहा है वायरस

HMPV के फैलने की रफ्तार को लेकर कहा जा रहा है कि यह कोविड-19 की तरह तेजी से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से यह वायरस फैलता है, और संक्रमित सतहों को छूने से भी इसके फैलने का खतरा रहता है।

किसे है सबसे ज्यादा खतरा?

इस वायरस से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को जटिलताओं का खतरा सबसे अधिक है। हालांकि, यह वायरस सामान्यत: 2-5 दिनों में खुद ठीक हो सकता है, लेकिन कमजोर स्वास्थ्य वाले लोग इससे गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।

बीमारियों को दे सकता है बढ़ावा

HMPV ऊपरी और निचली दोनों तरह की सांस संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। हालांकि, यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में अधिक प्रचलित है। अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) या वातस्फीति जैसी बीमारियों से प्रभावित लोग इस वायरस के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों जैसे कि कीमोथेरेपी से गुजरने वाले या अंग प्रत्यारोपण से उबरने वाले लोग भी ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।

WHO ने नहीं की है कोई पुष्टि

सोशल मीडिया पर इस वायरस को लेकर जो चर्चा हो रही है, उस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। WHO ने चीन में ऐसे किसी वायरस के होने की अभी तक पुष्टि नहीं की है, हालांकि, इस वायरस के फैलने और उसके प्रभाव को लेकर चेतावनियां जारी की जा रही हैं।

#HMPV #ChinaVirus #HumanMetapneumovirus #Influenza #HealthAlert #VirusOutbreak #CovidLikeSpread #Pneumonia #Bronchiolitis #Immunity #WHO #ChinaHospitals #GlobalHealth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here