देहरादून – पछवादून क्षेत्र में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। सहसपुर थाना क्षेत्र में 12 मदरसों को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई 28 फरवरी के बाद से शुरू हुई थी, जब विकासनगर तहसील क्षेत्र में पहली बार 4 मदरसों और एक अवैध मस्जिद को सील किया गया था।
इसके बाद, दूसरी कार्रवाई में 5 अवैध मदरसों को सील किया गया, और तीसरी कार्रवाई में सहसपुर थाना क्षेत्र में 10 मदरसे सील किए गए। चौथी कार्रवाई में 12 मदरसों को सील किया गया। प्रशासन ने पहले ही पछवादून क्षेत्र में अवैध मदरसों की पहचान कर ली थी।
इन सभी कार्रवाइयों के दौरान प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने समझाइश के साथ अपनी कार्रवाई जारी रखी। मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया कि रमजान के महीने में मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है और तहसील प्रशासन से इस कार्रवाई को रोकने की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एमडीडीए, मदरसा बोर्ड और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने यह सीलिंग कार्रवाई की है। 11 मार्च को 12 अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई और अब तक कुल 31 मदरसों को सील किया जा चुका है। प्रशासन ने इस कार्रवाई को लगभग समाप्त कर दिया है।
#Dehradun #Sahaspur #IllegalMadrasas #ActionOnMadrasas #Pachwadun #SealingAction #Uttarakhand #MuslimOrganization #Ramzan #AdministrativeAction