Addiction and crime: कारगी चौक से चोरी हुई स्कूटी बरामद, नशे की लत में डूबा आरोपी गिरफ्तार।देहरादून: कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत कारगी चौक से चोरी हुई स्कूटी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की स्कूटी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वादी आमेद, निवासी एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला द्वारा कोतवाली पटेलनगर में शिकायत दी गई थी कि अज्ञात चोर उनकी स्कूटी (संख्या: यूके 07 AG 5904) चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर में बीएनएस की धारा 303(2) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 30 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मपुरी, पटेलनगर स्थित पुलिस बैरक ग्राउंड से आरोपी कन्हैया पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी हीरो प्लेजर एक्टिवा बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने स्कूटी चोरी की थी।
इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम में शामिल रहे:
-
निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
-
वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर
-
उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र
-
कॉन्स्टेबल नितिन सैनी
-
कॉन्स्टेबल राजीव कुमार