जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई , 3 दिन में 2577 पंजीयन निलंबित सहित 4 करोड़ वसूले….

देहरादून : राज्य कर विभाग ने जीएसटी बकायेदारों और रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई को जारी रखते हुए तीन दिनों में बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने इस अभियान के तहत बकायेदारों से चार करोड़ रुपये की राशि वसूल की है, जबकि 2577 व्यापारियों के जीएसटी पंजीयन को निलंबित कर दिया गया है।

राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल के अनुसार, शासन स्तर पर राजस्व संग्रहण की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया था कि जीएसटी बकायेदारों और रिटर्न न दाखिल करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके तहत, सोमवार को 1.52 करोड़ रुपये की वसूली की गई और 548 व्यापारियों के पंजीयन निलंबित किए गए। इसके साथ ही, 146 व्यापारियों के खिलाफ रिटर्न दाखिल न करने के मामले में कार्रवाई की गई।

डॉ. इकबाल ने बताया कि तीन दिन के अभियान में विभाग ने कुल 4 करोड़ रुपये की वसूली की और 2577 व्यापारियों के पंजीयन निलंबित किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य जीएसटी प्रणाली को सुचारु रूप से चलाना और व्यापारियों को रिटर्न समय पर दाखिल करने के लिए प्रेरित करना है।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी और सभी बकायेदारों व लापरवाह व्यापारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here