हरिद्वार: हरिद्वार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें पोषण ट्रैकर के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में 40 ऐसे आंगनवाड़ी केंद्रों की पहचान की गई जो पोषण ट्रैकर पर निष्क्रिय पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इन केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
आकांक्षा कोण्डे, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार सीडीओ ने सभी सीडीपीओ को सख्त निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर में दर्ज सूचनाओं की मासिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए और संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए ।