देहरादून – बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को रेल नेटवर्क से जोड़ने के प्रयासों के बाद अब उत्तराखंड को उत्तरकाशी और बागेश्वर रेल परियोजनाओं में गति लाने की जरूरत है। राज्य सरकार इन दोनों परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट में विशेष सहायता की उम्मीद कर रही है।
राज्य सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इन परियोजनाओं के लिए विशेष सहायता की मांग की है। पर्वतीय राज्य के लिए रेल परियोजनाओं को सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना जा रहा है, क्योंकि ये परिवहन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेंगी। विशेष रूप से, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से चल रहे काम ने राज्य की अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं।
सरकार का लक्ष्य चारधाम रेल परियोजना के तहत बदरीनाथ-केदारनाथ के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को भी रेल नेटवर्क से जोड़ना है। इसके लिए डोईवाला से उत्तरकाशी तक प्रस्तावित रेल परियोजना की वित्तीय मंजूरी और तेज गति से काम शुरू करने की आवश्यकता है। साथ ही, बागेश्वर-टनकपुर ब्रॉड गेज रेल परियोजना के निर्माण में भी केंद्र से तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
इन परियोजनाओं के सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए सरकार केंद्रीय बजट में इनके लिए प्रावधान की मांग कर रही है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया, “हमने रेल कनेक्टिविटी की प्रस्तावित परियोजनाओं के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने अपनी अपेक्षाएं रख दी हैं और हम इस मामले में केंद्रीय बजट से सकारात्मक उम्मीद कर रहे हैं।”
#UttarakhandRailProjects #RailConnectivity #CentralBudget #FourDhamRail #RishikeshKarnprayagRail #UttarkashiRail #BageshwarRail #TransportConnectivity #UttarakhandGovernment #InfrastructureDevelopment