Home राज्य उत्तराखण्ड धुमाकोट में निर्माण सामग्री से लदा वाहन खाई में गिरा , एक...

धुमाकोट में निर्माण सामग्री से लदा वाहन खाई में गिरा , एक की मौके पर मौत , एक घायल….

पौड़ी : उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी जिले के धुमाकोट क्षेत्र का है, जहाँ ग्राम मटियारा (भटेरा) के पास एक पिकअप वाहन 180 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

वाहन में सरिया और सीमेंट लदा हुआ था, जिसे ग्राम सलाना पहुँचाया जा रहा था। हादसा तब हुआ जब वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए।

मृतक की पहचान विनोद सिंह रावत (40 वर्ष), पुत्र खुशाल सिंह, निवासी ग्राम अपोलो (धुमाकोट) के रूप में हुई है। वहीं, घायल चालक भूपेंद्र सिंह (56 वर्ष), पुत्र छ्वान सिंह, निवासी ग्राम परकंडाई (धुमाकोट) को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर धुमाकोट अस्पताल से रामनगर रेफर किया गया।

पुलिस की कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही धुमाकोट पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

सड़क सुरक्षा पर पुलिस की पहल:
जनपद पौड़ी पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें आम जनता से यातायात नियमों के पालन और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here