केदारनाथ यात्रा में स्वच्छता की नई मिसाल, रात-दिन जुटे 250 से अधिक पर्यावरण मित्र, 30 कुंतल कूड़े का हुआ निस्तारण…

Kedarnath cleaning campaignरुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान इस बार स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। तीर्थयात्रियों को साफ-सुथरा माहौल देने के लिए दिन और रात दोनों समय पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। सीतापुर से केदारनाथ धाम तक अब तक करीब 30 कुंतल कूड़ा एकत्र किया जा चुका है, जिसका उचित निस्तारण किया गया है।

सफाई अभियान सिर्फ कूड़े तक सीमित नहीं है, बल्कि घोड़े-खच्चरों की लीद को भी अलग से एकत्र कर सोनप्रयाग में बनाए गए प्लांट तक पहुंचाया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर हर 1 किलोमीटर पर 10 पर्यावरण मित्र तैनात हैं, जो शिफ्टों में काम कर रहे हैं।

अब तक चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है। सभी शौचालयों पर भी पर्यावरण मित्र तैनात हैं, कुछ शौचालयों में गर्म पानी की सुविधा भी दी गई है। यात्रियों को पंक्तिबद्ध दर्शन के लिए भेजा जा रहा है ताकि भीड़ नियंत्रित रह सके।

डोर-टू-डोर कूड़ा प्रबंधन भी यात्रा मार्ग का हिस्सा है। दिन और रात के अलग-अलग समय पर कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है। प्लास्टिक कचरे को अलग करके विशेष रूप से निस्तारित किया जा रहा है।

पर्यावरण मित्रों और स्थानीय लोगों द्वारा यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है, जिससे हिमालयी क्षेत्र की सुंदरता और साफ-सफाई बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here