यहां अचानक वाहन में लगी भीषण आग, मिनटों में पिकअप जलकर हुआ खाक

vikasnagar विकासनगर जजरेड के पास एक पराली से भरी पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन के चालक ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज़ थी कि उस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका।

विकासनगर में चलते वाहन में लगी भीषण आग

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या UK 07 CB 0265, जो कालसी से सुरैऊ (जौनसार) की ओर जा रही थी। देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में आग से पूरी पिकअप और उसमें भरी पराली जलकर खाक हो गई।

आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहायता की। लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि माना जा रहा है कि वाहन के इंजन या विद्युत तंत्र में शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here