देहरादून – देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। धर्मपुर में स्थित पीएनबी एटीएम में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।
PNB के ATM में लगी भीषण आग
घटना बुधवार दोपहर की है। धर्मपुर में स्थित पीएनबी के एटीएम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।