नेपाल बॉर्डर पर नकली नोटों का जखीरा बरामद, दिल्ली-पिथौरागढ़ गैंग बेनकाब, चार आरोपी गिरफ्तार….

पिथौरागढ़ : थाना बलुवाकोट पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मल्ली कुचिया धारचूला रोड पर चेकिंग के दौरान की गई, जब संदिग्ध अवस्था में एक सफेद स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए।

थाना प्रभारी बलुवाकोट निरीक्षक संजीव कुमार, अपर उपनिरीक्षक अशोक चौधरी, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर जोशी, कांस्टेबल बाला सिंह और सुनील कुमार की टीम ने तलाशी के दौरान चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 29,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए।
बरामदगी का ब्यौरा इस प्रकार है:

  • समीर उल रहमान, निवासी चांद मोहल्ला दरियागंज, दिल्ली के पास से ₹7000
  • आसिफ, निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार, दिल्ली के पास से ₹7500
  • शोएब, निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार, दिल्ली के पास से ₹7000
  • नितिन, निवासी मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के पास से ₹7500

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे नकली नोटों को भारत-नेपाल सीमा से सटे बाजारों में चलाने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से उनकी स्विफ्ट कार भी सीज कर ली है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बलुवाकोट में बीएनएस की धारा 179/180 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि नकली नोटों के इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि नकली नोटों का यह जखीरा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्रवाई के लिए शाबाशी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here