हेमकुंड यात्रा से पहले बड़ी बाधा, मार्च में टूटा था पुराना पुल , अब नवनिर्मित वैली ब्रिज भी टूटा….

चमोली : गोविंद घाट के पास एक बार फिर से नवनिर्माण वैली ब्रिज अचानक टूट गया , अलकनंदा नदी के ऊपर बनाया जा रहा यह ब्रिज श्री हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और पुलना—भ्यूंडार तक की यात्रा को सुगम बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मार्च महीने में भी गोविंद घाट के पास पहाड़ी टूटने के कारण पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए तेजी से नए वैली ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन अब यह ब्रिज भी अचानक टूट गया है।

फिलहाल, पुल टूटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और संबंधित विभाग इसकी जांच में जुट गए हैं। हादसे से कुछ ही समय पहले काम किया जा रहा था, ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

उधर, श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने में अब डेढ़ महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। ऐसे में पुल का टूटना यात्रा व्यवस्थाओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही पुल के पुनर्निर्माण पर भी कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई बाधा न हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here