सीएम तीरथ सिंह रावत से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने की मुलाकात….

0
385

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके कैम्प कार्यालय में भेंट वार्ता की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के नेपाली फार्म तिराहे के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा के निरस्त किए जाने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर विशेष आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेपाली फ़ार्म के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा निरस्त किए जाने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री ने जन भावनाओं का सम्मान किया है।वहीं लोगों को पड़ने वाले अनावश्यक आर्थिक बोझ एवं समय की बर्बादी से भी राहत पहुंचाई है।इस अवसर पर अग्रवाल ने आईडीपीएल स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पुनर्जीवित कर शुरू किए जाने हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को लेकर भी धन्यवाद व्यक्त किया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में ढील देकर इस हफ्ते में सभी दुकानों को 3 दिन खोले जाने के निर्णय को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इस मौक़े पर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया है कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के अनुरूप प्रदेश के सभी प्रकार के व्यापारियों एवं पर्यटन व परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को और अधिक राहत पहुंचाई जाए जिससे उनके समक्ष खड़ी आर्थिक समस्याओं का भी निदान हो सके। अग्रवाल ने चारधाम यात्रा को भी धीरे- धीरे सुचारु रूप से शुरू करने की भी बात मुख्यमंत्री से कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here