
हरिद्वार : अज्ञात चोरों के खिलाफ बहादराबाद पुलिस को मिली सफलता। थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पतंजलि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सन होम अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड में हुई चोरी का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा। अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर फैक्ट्री से हायर कंपनी की 32 इंच वाली 25 LED टीवी की गई थी चोरी। बहादराबाद पुलिस ने विशाल उर्फ लिली पुत्र अनिल,उदित पुत्र मुन्नालाल,हिमांशु पुत्र विजेंदर निवासी बहादरपुर सैनी को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों की निशानदेही से गांव में ही स्थित लीची के बाग मे लगे ट्यूबेल से कुल 15 LED टीवी हायर कंपनी की बरामद।





