बड़ी खबर: उत्तराखंड में आज कोरोना के 6054 नए मामले आए सामने, 108 लोगों की कोरोना से मौत…

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमितों का आकंडा पांच हजार के पार पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड में कोरोना के 6054 नए केस मिलें, तो वहीं 108 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 45383 है तो वहीं आज 3485 लोगों ने आज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। आज सबसे ज्यादा 2329 पॉजिटिव केस देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 1178, नैनीताल में 665 और ऊधमसिंह नगर में 849 वहीं टिहरी 109 में 242 और पौड़ी जिले में 174 कोरोना के नए केस सामने आए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here