लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिए गए थे। बाद में दारोगा इंतसार अली द्वारा दाढ़ी कटवाने का प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उन्हें बहाल कर दिया।
मामले में अब सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है। शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा है, “इंतेसार अली दारोग़ा हैं, नियमविरुद्ध दाढ़ी रखते थे, सैल्यूट की जगह आदाब करते थे, सरकार बदलने का फर्क नहीं समझ पाए, याद न रहा कि यूपी में अब कानूनराज है, लिहाज़ा सस्पेंड हो गए। बहाली तब हुई जब वर्दी के सम्मान वाली वेशभूषा में लौटे, देश कठमुल्लों से नहीं बाबा साहब के संविधान से ही चलेगा।”






