रामनगर : 18 सितंबर 2020 से दर्शनार्थियों के लिए खुलने जा रहे गर्जिया मंदिर के कपाट…..

18 सितंबर 2020 को दर्शनार्थियों हेतु गर्जिया मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है । गर्जिया देवी मंदिर समिति की बैठक में गर्जिया मंदिर परिसर में आयोजित की गई समिति द्वारा तय किया गया। इस विषय मे जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि दर्शनार्थियों हेतु रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। मंदिर परिसर तक वाहनों को लाने की अनुमति नहीं होगी। मुख्य मंदिर में दर्शन हेतु एक बार में 20 व्यक्ति ही जा सकेंगे। मुख्य मार्ग पर ही थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजिंग होगा। रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। मुख्य मंदिर में पूजा एवं प्रसाद सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग व मात्र अनिवार्य रूप से पालन करना होगा केवल दर्शन की अनुमति होगी स्थानीय प्रसाद एवं अन्य दुकानें सम विषम के आधार पर खोली जाएंगी मंदिर प्रातः 8:00 बजे से 4:00 बजे तक की दर्शन हेतु खोला जाएगा मुख्य मार्ग मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here