समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे सचिव, नाराज होकर चले गए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक…..

देहरादून- हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर आज उत्तराखंड सचिवालय में 12:30 बजे बुलाई गई अहम मीटिंग को कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक छोड़ कर चले गए। मामला क्या था पूरा मामला आपको बताते हैं आगामी महाकुंभ को लेकर तमाम विभागों के अधिकारियों को बुलावा भेजा गया था लेकिन 12:30 बजे शुरू होने वाली बैठक में सिर्फ चुनिंदा अधिकारी ही नजर आए जिसको लेकर माननीय मंत्री का पारा चढ़ गया उसके बाद मदन कौशिक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और खरी-खोटी सुनाकर सचिवालय से बैठक छोड़ निकले। इस बैठक में कुंभ में कार्य कर रहे तमाम विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया था जिसमें लोक निर्माण विभाग, परिवहन, साथ ही हरिद्वार जनपद में कुंभ में तैनाती के अधिकारियों को भी बुलाया गया था कुछ अधिकारी तो यहां पर मौजूद रहे लेकिन वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में नहीं पहुंच पाए जिसके चलते मदन कौशिक ने जमकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर बैठक छोड़ चले गए। इस बैठक में आईएएस शैलेश बगोली भी मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here