देहरादून के गाँधी पार्क में दिव्यांको ने आज अपनी 16 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना पर्दशन किया , वही दिव्यांक कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहने है की कोरोना कल शरू से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने को लेकर और तीन माह की दिव्यांक पेंशन एक माह की राशन किट एवं नगर निगम से खोका फण्ड , बैंक से 50 हज़ार से एक लाख तक का लोन एवं आवासीय पटटा तथा कृषि पट्टा आवंटित किये जाने के संबंध में गाँधी पार्क में धरना पर्दशन कर सरकार के खिलाफ विरोध पर्दशन किया जा रहा है।