केरल के त्रिशूर जिले की सीनियर पुलिस अधिकारी अपर्णा लवकुमार ने कैंसर पीड़ितों के लिए अपना सिर मुंडवा लिया और अपने घने-लंबे बाल दान कर दिए। इस काम के लिए हर ओर उनकी सराहना हो रही है। कैंसर पीड़ित के विग बनवाने के लिए उन्होंने अपनी लंबे बाल दान कर दिए। महिलाओं को उनके लंबे बाल बहुत प्यारे होते हैं और उनकी सुंदरता में बालों का अहम स्थान होता है, इसके बावजूद अपर्णा ने अपना सिर मुंडवा लिया। उनका कहना है- मैंने जो किया, उसमें कोई प्रशंसा की बात नहीं है। सिर पर बाल तो दो साल में आ ही जाएंगे। अपर्णा ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने एक कैंसर पीड़ित लड़के को देखा।वह कैंसर से तो बच गया लेकिन उसके सिर से बाल हमेशा के लिए खत्म हो गए। गंजा दिखने में वह खुद को काफी असहज महसूस करता था। उसकी मनोदशा देख अपर्णा ने अपने बाल दान करने का फैसला लिया। यह पहली बार नहीं है कि अपर्णा की सेवा भावना और त्याग दिखा हो। इससे पहले एक बाद जब वह अस्पताल की जांच के लिए पहुंची थीं तो एक परिवार अपने बीमार रिश्तेदार को अस्पताल से इसलिए घर नहीं ले जा पा रहा था, क्योंकि उसके पास बिल चुकाने के लिए 60 हजार रुपए नहीं थे। यह पता चलते ही अपर्णा ने अपने सोने के तीन कंगन दान कर दिए थे। अपर्णा ने बताया कि बहुत ही कम उम्र में ही वह अपने पति को खो दी थीं। उन्होंने अपनी दो बेटियों का खुद पालन-पोषण किया। एक बेटी स्नातकोत्तर है और दूसरी कक्षा 10 की छात्रा है। अपर्णा ने कहा, उसका मुंडा हुआ सिर उन्हें कैंसर रोगियों की भावनाओं और उनके संघर्ष को अनुभव करने का अवसर देगा।