उत्तरकाशी में कुदरत का कहर : राहत-बचाव कार्य जारी, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री…..

0
519

उत्तरकाशी- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को आई आपदा के बाद राहत एंव बचाव कार्य अभी भी जारी है। मंगलवार को भी सेना की ओर से मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। वहीं प्रशासन की ओर से तीन चॉपर में खाद्य सामग्री प्रभावितों के लिए पहुंचाई जा रही है।  बता दें कि अभी तक 11 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। सात लोग अब भी लापता हैं। सोमवार को प्रभावित क्षेत्र में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। आपदा प्रभावित गांवों से दस घायलों का रेस्क्यू किया गया। इनमें सात लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से देहरादून भेज दिया गया। अभी तक माकुड़ी से 5, आराकोट से 4 और सनेल व टिकोची से एक-एक शव बरामद हुआ है, जबकि इन गांवों से सात लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। वहीं एएनआई के अनुसार, मंगलवार को भी एक शव बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आज उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे कुछ क्षेत्रों का हवाई और कुछ का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद त्यूनी में आपदा प्रभावितों से भी मिलेंगे। प्रदेश में आपदा के हालात से केंद्र को अवगत करवाने के बाद मुख्यमंत्री उत्तरकाशी जाएंगे। उत्तरकाशी के आराकोट पहुंचने के बाद सीएम तिवाड़ी, फिताड़ी, ओसला और ढाटमीर का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके बाद माकुड़ी, टिकोची, डगोली का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, जहां आपदा से सर्वाधिक नुकसान हुआ है। फिर मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से ही त्यूनी जाएंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here