देहरादून- राजधानी देहरादून में डेंगू का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है। 15 और मरीजों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर रायपुर और उससे सटे क्षेत्रों के हैं। इस तरह से जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 94 पहुंच गई है। बुधवार को भी दून अस्पताल समेत शहर के विभिन्न अस्पतालो में डेंगू बुखार के प्राथमिक लक्षणों वाले मरीज बड़ी संख्या में जांच के लिए पहुंचे। डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों की रैपिड जांच कराई है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मरीज जिनकी रैपिड जांच पॉजीटिव आएगी उनकी एलाइजा जांच कराई जाएगी।





