देहरादून- देहरादून के विकासनगर में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सैय्यद रोड इलाके में रहने वाले एक परिवार के घर में सुबह गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी वजह से लगी आग में 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है लेकिन 6 की हालत बेहद गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात से ही घर में रखा गैस सिलेंडर लीक हो रहा था।
सुबह परिवार की महिला ने गैस जलाने की कोशिश की तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली और उसमें विस्फोट हो गया। आग भड़कने से घर में मौजूद बच्चे और महिला समेत 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में सभी को लेहमन अस्पताल में भर्ती किया गया। लेहमन अस्पताल में डॉक्टरों ने 7 में से 6 लोगों को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।




