
पौड़ी- उत्तराखंड सरकार द्वारा पौड़ी कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के तहत मुख्यालय में पहली बार आज प्रदेश मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठकें होने जा रही हैं। इन बैठकों में कई अहम निर्णय होंगे। सुबह 11 बजे से मंत्री मंडलीय बैठक शुरू हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। जिसमें उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में पलायन की गंभीर समस्या से जूझ रहे पौड़ी जनपद के विकास को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में भाग लेने के लिए सरकार के सभी मंत्रियों और आला अधिकारी शुक्रवार को ही पौड़ी पहुंच चुके थे।
बता दें राजधानी देहरादून से बाहर त्रिवेंद्र सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। पहली बैठक त्रिवेंद्र सरकार ने टिहरी झील में की थी। उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार में, विजय बहुगुणा गैरसैंण में और हरीश रावत हरिद्वार, अल्मोड़ा और केदारनाथ में कैबिनेट की बैठकें कर चुके हैं।



