पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 5 करोड़ देंगे अक्षय कुमार……

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है। बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स ने इन शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। 40 जवानों की शहादत से दुखी अक्षय कुमार ने भी उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। देश के जवानों के सपोर्ट में आवाज उठाने वाले अक्षय इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपये दान देंगे। इस समय देश के कोने-कोने से शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। लोग इन परिवारों की मदद के लिए खुलकर दान दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस मुहिम के तहत आगे आए हैं। उन्होंने आर्थिक मदद की घोषणा की है और लोगों से भी मदद की अपील की है। अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सहयोग से ‘भारत के वीर’ नाम से एक वेबसाइट का निर्माण करवाया था, जिसके जरिए भारतीय सैनिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों की मदद की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here