देहरादून- किटी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला पटेलनगर से सामने आया है। जहां स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त सुनीता ने एक महिला पर किटी के नाम से 3 लाख 39 हजार रुपये से अधिक की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कई अन्य महिलाएं भी सामने आई हैं। दरअसल, सुनीता सरीन, गुरशरण बैरी पत्नी नवनीत बेरी और रश्मि गोयल पत्नी दीनानाथ गोयल निवासी भंडारी बाग समेत करीब एक दर्जन महिलाओं ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मिलकर एक अन्य महिला पर किटी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओं में से सुनीता स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। पटेलनगर पुलिस ने उनकी तहरीर पर सोनिया मिड्ढा पत्नी स्व. जिंदर मिड्ढा निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी भंडारी बाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुनीता का आरोप है कि सोनिया क्षेत्र में ही बुटीक चलाती है। दो साल पहले उन्होंने सोनिया के साथ किटी में पैसे लगाए। किटी पूरी होने के बाद 3 लाख 39 हजार रुपये सोनिया वापस नहीं कर रही है। वहीं, अन्य दोनों महिलाओं ने भी तीन-तीन लाख रुपये से अधिक की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में ठगी की शिकार महिलाओं की संख्या बढ़ सकती है और ठगी की रकम का आंकड़ा एक करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच सकता है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। यदि और भी शिकायतें आती हैं तो उन्हें भी विवेचना में शामिल किया जाएगा। सोनिया की तलाश की जा रही है।