देहरादून- सेवानियोजन कार्यालयों में समूह ग के पदों के लिए पंजीकरण की शर्त खत्म होने से आशंकित उत्तराखण्ड बेरोजगार महासंघ ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि स्थानीय सेवायोजन कार्यालयों में समूह ग के पदों के लिए पंजीकरण की शर्ते खत्म होने से राज्य के स्थानीय बेरोजगार अपने भविष्य को लेकर आंशकित हो गये है। कहा गया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए प्रस्तावित भर्तियों पर रोक लगा दी है। कहा कि सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण की बाध्यता समाप्त होने पर उत्तराखण्ड के समूह ग के पदों पर देश के अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी यहाँ आवेदन करेंगे। जिससे प्रदेश के बेरोजगारों का अहित होगा। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश के बेरोजगारों का हित देखते हुए ठोस कदम उठाये ताकि उत्तराखण्ड के अभ्यर्थियो को ही अवसर मिल सके। इस दौरान कमलेश भट्ट, हरपाल चौहान, नीरज बडोनी, विनोद तोमर, मुकेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।