रुड़की- कलियर पुलिस ने दो मुंहे सांप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद सांप की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह लंबे समय से सांप का कारोबार कर रहे है। दो मुहं के सांप का इस्तेमाल दवाइयां बनाने के साथ तंत्र विधा में भी किया जाता है। कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की पुलिस बेडपुर चौक पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि भगवानपुर की ओर से दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर दुर्लभ प्रजाति का दो मुहां सांप लेकर कलियर में बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।