देहरादून- निकाय चुनावों में भले ही जनता ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को तब्जोह न दी हो। लेकिन जनता ने अपने क्षेत्र के योग्य प्रत्याशियों को भरपूर तब्जोह दी है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में पढ़े लिखे प्रत्याशियों व वकीलों को अपना प्रतिनिधि चुना गया है। राजधानी दून के निकाय चुनावों के परिणाम अब सामने आ चुके है। इन परिणामों को देख कर यह लगता है कि जनता ने इस बार मजबूत व पढ़े लिखे प्रत्याशियों के पक्ष में ही मतदान किया है। चाहे वह किसी पार्टी का प्रत्याशी हो या निर्दलीय इससे परहेज नहीं किया गया है। निकाय चुनावों में इस बार दून बार एसोसिएशन का भी सिक्का चला है। बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ताओं ने चुनाव में हिस्सेदारी कर जंहा लोगों को चौंका दिया था वहीं उनमें से कई जीत हासिल कर पार्षद बनने में भी कामयाब हुए है। जिनमें डोईवाला नगर पालिका परिषद मिस्सरवाला से मनीष धीमान, लाडपुर से कवीन्द्र सेमवाल सहित रविंद्र रावत, सुमित पुण्डीर, रोहन चंदेल, विक्रांत नेगी की पत्नी पूजा नेगी व ललित भंडारी के भाई अमित भंडारी शामिल है।