देहरादून- एल.आई.सी की तीन दिवसीय जोनल कांफ्रेंस का आयोजन अमरीक हाल में 17 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस दौरान बीमा कर्मियों के हितों पर व्यापक मथंन के लिए उत्तराखण्ड आंदोलनकारी शक्तियों सहित देश भर के साहित्यक, संास्कृतिक और सामाजिक संगठन भाग ले रहे है। आज पै्रस क्लब में इस बात की जानकारी देते हुए एलआईसी के क्षेत्रीय कर्मचारी संगठन के महामंत्री राजीव निगम ने बताया कि यह सुखद संयोग है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के बीमा कर्मचारी अपने राष्ट्रीय नेतृत्व की उपस्थिति में उत्तराखण्ड की अस्थायी राजधानी में एकत्र हुए है। इस अवसर पर एन.सी.जैड.आई.ई.एफ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने चिंता व्यक्त की कि सरकारें व्यापारी की भूमिका में आ गयी है और इसका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव मेहनतकशों और कामगारों पर पड़ रहा है उन्होने कहा कि जोनल कांफ्रेंस के बाद जो भी ऐंजडा आयेगा उससे हमारे संगठन के सरोकारों की दिशा स्पष्ठ हो जायेगी।