आईफोन लवर्स के लिए खुश खबरी। एप्पल के सबसे बड़े और सबसे महंगे आईफोन 10 एस और 10 एसमैक्स 28 सितंबर से भारतीय बाजार में मिलने लगेंगे। वहीं एप्पल का सस्ता वेरियंट आईफोन 10आर अगले महीने 26 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होगा। एप्पल ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित अपने मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पहले से बड़े और तेज तीन नए आईफोन 10एस, 10एसमैक्स और 10आर पेश किए। इसके साथ ही ईसीजी करने वाली दुनिया की पहली स्मार्टवॉच ‘एप्पल वॉच सीरीज 4’ को भी इस कार्यक्रम में पेश किया गया।
नए आईफोन की कीमतें (भारतीय बाजार के लिए रुपये में)
स्टोरेज आईफोन 10एस आईफोन 10एसमैक्स
64 जीबी 99900 1,09,900
256 जीबी 1,14,900 1,24,900
512 जीबी 1,34,900 1,44,900
(आईफोन 10एस और 10एसमैक्स के सभी वेरिएंट 28 सितंबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे)

आईफोन 10आर भारत में कीमत
64 जीबी 76,900
128 जीबी 81,900
256 जीबी 91,900
(आईफोन 10आर 26 अक्तूबर से भारतीय बाजार में मिलने लगेगा)
खासियतें
आईफोन 10एसमैक्स
6.5 इंच ओएलईडी डिस्प्ले
2688*1242पी रेजॉल्यूशन
12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और टेलीफोटो ड्युअल कैमरा
आईफोन 10एस
5.8 इंच ओएलईडी डिस्प्ले
2436*1125पी रेजॉल्यूशन
12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और टेलीफोटो ड्युअल कैमरा
आईफोन 10आर
6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले
1792*828पी रेजॉल्यूशन
12 मेगापिक्सल का सिंगल वाइड एंगल कैमरा
पहली बार ड्युअल सिम, पहले से 50 फीसदी तेज भी
-पहली बार एप्पल ने इन नए आईफोन में ड्युअल सिम तकनीक पेश की है।
-साथ ही ए12 बायॉनिक प्रोसेसर चिप इसे पहले से 50 फीसदी तेज बनाता है।
-फेसआईडी नए चिप पर अधिक सटीक और तेज गति से फोन अनलॉक करेगी





