चमोली। उत्तराखंड से प्रकृति ही नाराज लग रही है। अतिवृष्टि के कारण जहां भारी भरकम नुकसान हो रहा है वहीं वरुणावत गांव में बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं जिसके कारण गांव खाली करा लिया गया है। पत्थरों से कई लोग घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यही स्थिति चमोली के फरखेत की भी है जहां बिती रात घर में सो रहे गब्बर लाल और शब्बर लाल मकान के मलबे में दब गए जबकि एक अन्य मेहमान जान बचाकर भागा।
उत्तराखंड के कई इलाकों में देर शाम से ही भारी बारिश हो रही है। देहरादून के कई इलाकों में जलभराव का नजारा आम हो गया है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ों से भूस्खलन का सिलसिला भी जारी है। दून के वरुणावत गांव पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से कई लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फरखेत गांव में बादल फटने से 2 भाइयों की मौत की खबर है। बारिश की वजह से प्रदेश की नदियां पूरे उफान पर हैं और नदियों के किनारे स्थित दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है।