खुश खबरी:-आज से बुक करे नैनी-दून जनशताब्दी का टिकट

देहरादून{शैली}- काठगोदाम और देहरादून के बीच चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपकों बता दें कि आज से ही नैनी-दून जनशताब्दी के टिकट यात्रियों को मिलने शुरू हो गये है। यात्री विंडो और ऑनलाइन टिकट आज से बुक कर सकते है। 25 अगस्त को काठगोदाम से जनशताब्दी ट्रेन को 11 बजे से हरी झंडी दिखायी जानी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम और सांसद भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत कई मंत्री और वरिष्ठ नेताओं के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगें। इसी वीआईपी कार्यक्रम कों देखते हुए रेलवे भी सतर्क हो गया है। मंडल के आला अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर बैठके शुरू कर दी है। आज टिकट लेने वाले यात्री 25 अगस्त से इस नई जनशताब्दी टेªन से यात्रा कर सकते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here