शैली देहरादून- पिछले कुछ समय में महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का चलन बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया का दायरा बढ़ने के बाद यह तेजी से फैल रहा है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्रीवेंशन ऑफ साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन के तहत सभी राज्यों को विशेष सेल गठित करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी (एसटीएफ) रिधिम अग्रवाल ने बताया कि एक जुलाई को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी एक सेल बनाई गई है। इस सेल की प्रभारी महिला सब इंस्पेक्टर कों बनाया गया है उन्होंने बताया कि इसके तहत यदि कोई भी शिकायत आती है तो सेल उसकी गंभीरता से जांच करेगी। इसी निगरानी उनके द्वारा की जाएगी। कुछ भी साक्ष्य मिलने के बाद संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शिकायत दर्ज कराने के लिए एक नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। महिलाओं और बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी की शिकायत 0135-2655900 टेलीफोन नंबर पर की जा सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल 15 दिनों से इस तरह की कोई शिकायत सेल को नहीं मिली है।