आप भी जी सकते हैं 100 साल से ज्यादा


देहरादून। यदि व्यक्ति चाहे तो 100 साल से अधिक जी सकता है, इसके लिए आचरण, व्यवहार और खान-पान में परिवर्तन करने होंगे। यह मानना है विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का। श्री अग्रवाल का कहना है कि भोगपुर की रतनदेई इसी प्रकार से 100 वर्ष से अधिक जी रहीं हैं।
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिलाओं में से एक डोईवाला, रानीपोखरी क्षेत्र के भोगपुर की रतनदेई ने आज अपना 113 जन्मदिन धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सपरिवार श्रीमती रतनदेई के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अवगत करना है कि भोगपुर की रतनदेई के जन्मदिवस को उनके 82 वर्षीये बेटे, 80 वर्षीय बहु, चार पौते, 10 परपौतों ने मिलकर एक उत्सव की तरह मनाया, अपने पूरे 113 वर्ष के जीवन में अबतक अस्पताल न जाने वाली रतनदेई आज भी न उन्हे चलने के लिए न किसी लाठी का साहरा चाहिए, न ही देखने के लिए चश्मों का, न ही अपने काम करने के लिए किसी परिजन की मदद, रतनदेई 113 वर्ष की उम्र में भी खुद ही सीडीयां चढ़ती उतरती हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती रतनदेई को पुष्पगुच्छ भेंट किया साथ ही उपहार स्वरूप राधाकृष्णन का चित्र भी भेंट किया। इस मौक़े पर श्री अग्रवाल ने परिवार सहित श्रीमती रतनदेई से आर्शीवाद भी प्राप्त किया।
मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आश्चर्य कि हमारे प्रदेश में भी 113 साल की उम्रदराज़ महिला स्वस्थ रूप से अपना जीवन यापन कर रही है श्री अग्रवाल ने रतनदेई के जीने की जज्बे को सलाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here