
भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
उत्तराखंड का अगस्तमुनि का क्षेत्र छेड़खानी के मामले में उबल रहा है। अगस्तमुनि बाजार में ही एक युवती से छेड़खानी के मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि क्षेत्र वासियों ने चुन-चुन कर आरोपियों की दुकानों को निशाना बनाया है और उनमें आग लगा दी। तोड़फोड़ और आगजनी की यह घटना शुक्रवार को होने से स्थिति और गंभीर हो गई है। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अगस्तमुनि बाजार में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों को भी आग लगा दी है।
घटनाक्रम के अनुसार कुछ बाहरी युवकों ने एक स्थानीय लड़की से छेड़छाड़ कर दी। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है इसके बावजूद इन हरकतों से लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रात:काल ही नाराज लोगों ने सड़क पर उतर कर अपनी नाराजगी दिखाई और भारी संख्या में जुलूस निकालकर बाजार बंद कराया। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।




