इस बार हनुमान जयंती 31 मार्च को पड़ रही है। ज्योतिष के अनुसार इस बार नौ साल बाद यह अद्भुत संयोग बन रहा है। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष की माने तो, हनुमान जयंती पर उनके समक्ष तेल का दिया जरूर जलाएं। साथ ही उन्हें लाल फूलों की माला भी जरूर चढ़ानी चाहिए । हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा करते समय चोला चढ़ाएं। वहीं पीपल के पत्तों पर भगवान राम का नाम लिखकर उन्हें गंगा में बहा दें ऐसा करने से धन संबन्धी समस्याएं दूर हो जाती हैं। नौकरीपेशा लोग पान के पत्ते में बूंदी और लौंग रखकर उसमें चांदी का वर्क लगा दें। साथ ही इसे दिया जलाकर आरती करें और चढ़ा दें। इसके बाद इसे बांट दें। इससे आपका करियर आगे बढ़ने लगेगा। हनुमान जी को प्रसाद के रूप में गुड और चने अर्पित करें। गेहूँ के आटे और गुड से बने पकवानों से हनुमान जी का भोग लगाएँ। हनुमान जी के सामने ही एक नारियल लेकर अपने सिर दे सात बार वारकर वहीं फोड़ दें, ज्योतिष की माने तो ऐसा करने से आपकी सारी परेशानी हमेशा के लिए दूर हो सकती है।





