करोड़ो दिलों की धड़कन कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव को आखिर ये क्या हुआ है, तस्वीर देख हर कोई हैरान और परेशान है. दरअसल मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही हैं जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी आंखे नम हो रही हैं।
राजू श्रीवास्तव ने इस बार गाय पर अपना दर्द व्यक्त किया है। उन्होंने जो बातें कहीं है वो बातें बहुत बड़ी है और आप इस पर शायद ही यकिन करें कि राजू इतनी गंभीर बात भी कर सकते हैं।
जैसा कि हम जानते ही हैं श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी के दम पर कई सालों तक फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में काम किया और एक खास मुकाम हासिल किया है। लेकिन आज राजू कुछ लोगों से बहुत नाराज दिख रहे हैं। दरअसल, कॉमेडियन राजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर एक ऐसा भावुक वीडियो शेयर किया है। जिसमें राजू एक बूढ़ी गाय बने दिख रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से राजू ने गाय से होने वाले फायदों को बताया है।