वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार जनपद में जुआ, सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों की रोकथाम एवं जुआरियों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने एवं सट्टा लगाने के संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया। इन स्थानों पर चीता पुलिस के अलावा सादे वस्त्र में भी पुलिस टीम गस्त को नियुक्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए उमेदपुर के निकट चाय बगीचे से 05 जुआरियों को पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए ताश के पत्तो व रु० 11400/- के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए जुआरी में ड्राइवरी, परचून की दुकान व मजदूरी का कार्य करते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बसंत बिहार में मुकदमा अपराध संख्या 40/18 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा जुआरियों को मंगलवार यानि आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा सराहना करते हुए प्रशंसा की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम, पते :-
1-अनुज कुमार पुत्र बसंत कुमार निवासी नया गांव पेलियो, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
2- संजय पाल पुत्र पूरन पाल निवासी उमेदपुर, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र 30 वर्ष।
3- हरिप्रसाद पुत्र वासुदेव निवासी उमेदपुर, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र 39 वर्ष।
4- मुकेश लोधी पुत्र चंदन लोधी निवासी उमेदपुर, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र 32 वर्ष।
5- कादर खान निवासी परवल, थाना पटेलनगर, उम्र 32 वर्ष।




