मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरूण जेटली को न्यू इंडिया बजट पेश करने पर बधाई दी। सीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए लाभदायक बजट है, इससे गांव का, किसानों का, छोटे और मझौले उद्यमियों का और सामाजिक सुरक्षा का ख्याल रखा गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेप करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने का स्पष्ट रोडमैप और विजन न्यू इंडिया बजट में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीमा देने की राज्य ने बात कही थी, केंद्र ने 50 करोड़ लोगो को ये सौगात दी है.
उन्होंने कहा कि आम बजट में हर तीन लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज और हर लोकसभा सीट पर अस्पताल का दावा किया है, इससे स्वास्थ्य सुविधाए बेहतर होगी.
सीएम ने कहा कि बजट में 4 करोड़ गरीब घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने, 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य है। इसी तर्ज पर हमने 2019 तक सभी घरों को बिजली से रौशन करने, 2022 तक हर बेघर को छत देने, हर घर को पानी देने का संकल्प लिया है।
राज्य के लिए रेल की उम्मीद पर बोले सीएम रावत, कहा कि केंद्र के बजट में रेल की घोषणा क्यों करे, केंद्र का रेल मंत्रालय कभी भी ये काम कर सकता है,