योगी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा!

0
6149

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर सरकारी भर्ती करने की तैयारी के क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का भी विधिवत गठन कर दिया है। इसमें सेवानिवृत IAS अधिकारी सीबी पालीवाल को चेयरमैन बनाया गया है। आयोग के अन्य सदस्यों में हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरूण कुमार मिश्रा तथा डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल शामिल हैं।

आपको बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन की कवायदें कई दिनों से चल रही थीं और अब यह कार्य पूरा हो चुका है। इसके तहत सरकार रिक्त पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है। देश में करीब 60 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इनमें करीब 50 हजार से ज्यादा पद इस आयोग के दायरे में आएंगे।

चेयरमैन चंद्रभूषण पालीवाल राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की सेवा में भी लंबे समय से रहे हैं। उनको केंद्र सरकार ने जुलाई 2010 में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का सीवीओ (मुख्य सतर्कता अधिकारी) के पद पर भी तैनात किया था। आने वाले समय में योगी सरकार बेरोजगारों को नौकरिया दे सकती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here