धर्मावाला में हुआ देर रात कार एक्सीडेंट एक की मौत, एक घायल!

10 जनवरी यानि कल रात एक कार नंबर UA07 D 2569 सेंट्रो जिसमे दो लोग सवार थे. चालक गजेंद्र जयसवाल पुत्र जयराम निवासी 107/136 वखफ़ार देहरादून उम्र करीब 35 वर्ष एवम तुषार पुत्र राकेश प्रवन्दा निवासी सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून उम्र करीब 38 वर्ष सवार थे। जो नयगावँ से धर्मावाला की और जा रहे थे कि हिंदुवाला में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के पास पेड़ से जा कर टकरा गई, जिससे दोनों लोगों को काफी चोट आई। जिनको पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया और उपचार हेतु सहसपुर चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा चालक गजेंद्र उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया और घायल तुषार को दून हॉस्पिटल रेफर किया गया। जिस पर घायल को उपचार हेतु दून हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया एवम शव को मोर्चरी में रखा दिया गया है। दोनों के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here