इन छोटी सी गलतियों से आपको हो सकता है ब्रेन अल्जाइमर, सावधान रहें!

0
1213

हर इंसान दिन भर में कितनी ही गलती कर जाता है शायद उसे भी नही पता चलता, लेकिन ये छोटी छोटी गलतियाँ आगे चलकर इंसान को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं. वहीं अगर हम जरा सी सावधानी वर्ते तो लंबे समय तक निरोग रह सकते है और अनेको बीमारियों से बच सकते हैं.

  • डॉक्टर्स बताते हैं कि अगर हम रोज कम से कम 7 घंटे की नींद पूरी लेते हैं तो हमारा दिमाग फिर से एकदम  तरोताजा हो जाता है और हम फिर से कार्य करने के लिए खुद को तैयार महसूस करते हैं. ऐसा ना करने से हमारा दिमाग ठीक से काम नही कर पता और हमेशा ना चाहते हुए भी गलतिया करते रहते हैं. और छोटी छोटी बातों को भी भूलने लगते हैं.
  • आज कल भाग दौड़ भरी लाइफ में लोगो के पास इतना भी समय नही होता कि वह अपने खान पान पर भी ठीक से ध्यान दे सके इसलिए जंक फ़ूड खाकर ही काम चलाते हैं जंक फ़ूड में एमएसजी नमक एडिटिव पाया जाता है। यह दिमाग के न्यूरॉन रिसेप्टर्स को नुकसान पहुँचाता है। ज्यादा मात्रा में जंक फ़ूड का सेवन करने पर कन्फ्यूजन, सिरदर्द और उल्टी जैसी समस्या आम हो जाती है।
  • आज कल की युवा पीढ़ी ज्यादातर कानों में हेडफ़ोन लगाकर तेज आवाज़ में गाना सुनना पसंद करती है जिसका सीधा असर हमारे दिमाज पर पड़ता है, इससे कान तो ख़राब होता ही है ब्रेन टिशूज को भी नुकसान पहुँचता है। लगातार ऐसा करते रहने पर अल्जाइमर की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • कई लोगों की आदत होती है कि उन्हें लोगों का साथ पसंद नहीं आता है। ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा समय अकेले में ही बिताना पसंद करते हैं। शोध से यह बात सामने आयी है कि ज्यादातर अकेले रहने वाले लोगों में अल्जाइमर का खतरा ज्यादा होता है। अकेले रहने से दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here