एक तरफ तो देश में लडकियों को भी लडको की बराबरी देने का सर जमकर मचाया जा रहा है और बेटियों के हित में विभिन्न प्रकार के अभियानों को हवा दी जा रही है तो वहीं हमारे समाज का एक रूप ऐसा भी है जहाँ बेटियों की खुलेआम बोलियाँ लगायीं जाती हैं जिसके बाद ही उनकी डोली उठती है.
दरअसल जौनपुर जिले के दो विकासखंडों में लगभग आधा दर्जन गांवों में मंगता जाती के सैकड़ों परिवार रहते हैं. इस जनजाति के लोगों में लड़कियों की शादी की उम्र हो जानें पर उनकी सार्वजनिक बोली लगे जाती है.
खास बात यह है कि लड़कियों की लगाई जानें वाली इस बोली में सिर्फ उसी समाज के लोग ही हिस्सा ले सकते हैं, जो सबसे ज्यादा बोली लगातें है, वही दुल्हन को जीत लेता है और उससे शादी होती है. शादी पुरे रीति-रिवाज के साथ की जाती है. विकासखंड बख्शा के रसिकापुर, सराय विभार और महराजगंज विकास खंड के चांदपुर, लाल बाग, घरवासपुर एवं आराजी सवंसा में इस जाति के लोग रहते हैं.