उत्तराखंड शासन में कई आईएएस अधिकारीयों के विभागों में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमे कई आईएएस अधिकारियो को अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है, तो वंही कई आईएएस अधिकारियो के पर कतरे गए है……
युगल किशोर पन्त की जिम्मेदारी बढ़ाई गई। उन्हें नेशनल हेल्थ मिशन का निर्देशक भी बनाया। अभी युगल पन्त ग्राम्य विकास आयुक्त है। पन्त अब दोनों अहम विभाग संभालेंगे।
चंद्रेश यादव से हेल्थ मिशन की जिम्मेदारी वापस लेकर adb का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया।
विनय शंकर पाण्डेय को खनन निदेशक के साथ साथ अपर सचिव खनन भी बनाया गया।
विनोद सुमन से अपर सचिव खनन और वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम मैनेजर का कार्य वापस लिया गया।
सवीन बंसल वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम मैनेजर की जिम्मेवारी भी संभालेंगे।
अरुणेंद्र चौहान अपर सचिव चिकित्सा का कार्य देखेंगे।
विम्मी सचदेवा निदेशक युवा कल्याण का कार्य भी देखेंगी।