
देहरादून : थाना प्रेमनगर क्षेत्र के नंदा चौकी के पास- नेशनल हाइवे पर चलती कार में लगी एकाएक आग, धू धू जल कार कुछ देर ही में हुई खाक , कार में सवार चार लोगों ने शीशा तोड़ बमुश्किल बचाई अपनी जान, कार में सवार सभी लोग देहरादून के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य,, कार सवार लोग देहरादून से हिमाचल की ओर जा रहे थे,तभी अचानक कार के पिछले हिस्से से लगी आग, कार भयंकर आग लगने से सड़क के दूसरी और पेट्रोल पंप में भी मची अफरा-तफरी। गनीमत रही कोई इस हादसें किसी जान नही गई।